नया सवेरा नेटवर्क
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पीपरी थाना क्षेत्र में आशनाई के चक्कर में अपहृत एक व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है और अपहरण कर हत्या करने की नीयत से बंधक बनाने के मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पीपरी अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को हिण्डाल्को कालोनी निवासी कुसुम पाण्डेय ने पीपरी थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उनके पति बृजेश कुमार पाण्डेय तिलकोत्सव कार्यक्रम के लिए दुद्धी गये लेकिन अभी तक घर नहीं आये। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अपहृत बृजेश पाण्डेय की
%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg) |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|