#JaunpurNews : मछलीशहर में सपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी प्रिया सरोज व उनके समर्थकों के विरुद्ध मड़ियाहूं कोतवाली में आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रिया सरोज के खिलाफ मंगलवार देर शाम मडियाहू विधान सभा क्षेत्र के मडियाहू कस्बे में स्थित गांधी तिराहे पर बिना अनुमति के नुक्कड़ सभा करने और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
उड़न दस्ता टीम ने मडियाहू कोतवाली में आचार संहिता का मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया। मडियाहू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उड़न दस्ता के टीम द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर बिना अनुमति नुक्कड़ सभा करने के साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने पर मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रिया सरोज और उनके समर्थकों के विरुद्ध आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया है।