#JaunpurNews: रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा, रामलला के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews: रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा, रामलला के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। रामनवमी शोभा यात्रा समिति युवा बजरंग दल द्वारा रामनवमी एवं नूतन वर्ष के पावन पर्व पर रामलला की भव्य शोभायात्रा भंडारी स्टेशन के श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो सुत्तहट्टी बाज़ार, सब्जी मंडी, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, शाही पुल, से होते हुए अपने समापन स्थल कजगांव पड़ाव, ओलंदगंज मे आरती, एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। 

#JaunpurNews: रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा, रामलला के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल | #NayaSaveraNetwork

संरक्षक मण्डल के श्रवण चौरसिया, सुभाष गर्ग, बिन्दु केसरवानी ने नारियल फोड़ कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का_विधिवत पूजन अर्चन कर हरी झंडी को दिखाते हुए शोभायात्रा को गंतव्य मार्गो के लिए रवाना किया। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, डीजे, ढोल ताशा, ध्वजा पताकाओ से सुसज्जित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम रथ आकर्षण का प्रमुख केंद्र था। नगर वासियों ने अपने आराध्य देव की जय- जय कार के साथ पुष्प वर्षा कर अगवानी की। 

#JaunpurNews: रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा, रामलला के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल | #NayaSaveraNetwork

इस बार की शोभायात्रा में विशेष आकर्षण झांकी शिव तांडव व हनुमान जी की प्रस्तुति थी। पालकी में विराजमान भगवान राम की भव्य सजावट युक्त रथ की चहुओर प्रशंसा हो रही थी। कोतवाली चौराहा स्थित नियंत्रण कक्ष से शोभायात्रा को नियंत्रित करने में _डॉक्टर हर्षित गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। कंट्रोल रूम में अनेकों गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, समाजसेवी जनों के कर कमलों द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक सुभाष चंद्र गर्ग, श्रवण चौरसिया, विनोद कुमार केसरवानी व संरक्षण मंडल जिलाजीत सेठ, राजकुमार सेठ, मुन्नालाल सेठ, गोपाल सेठ, मनोज कुमार सोनी, सुधीर शाहू बंम , राम जी जायसवाल पत्रकार , आलोक साहू ,सुभाष चंद्र गुप्त, साहब लाल साहू, विजय गुप्ता, कृष्ण कुमार सेठ, विष्णु गोस्वामी, शिव प्रसाद बिंद, अभय चौरसिया, सौरभ गुप्ता, अर्पित गर्ग, वैभव वर्मा, शिवम अग्रहरी, शशांक गुप्ता, मोहित सेठ सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

#JaunpurNews: रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा, रामलला के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल | #NayaSaveraNetwork

 शोभा यात्रा का संचालन संतोष सेठ, संजय मोदनवाल, राजन अग्रहरि, शैलेन्द्र मिश्रा, अशोक मोदनवाल, पप्पू अग्रहरी, ने किया। कार्यक्रम समापन पर अविनाश गुप्ता, सुधीर जायसवाल, कमलेश सेठ, मानिकचंद सेठ, भानु जायसवाल, उमेश गुप्ता मीडिया प्रमुख ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में युवा बजरंग दल रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष रंजीत अग्रहरि एवं महासचिव संजीव चौरसिया ने सभी को कार्यक्रम में सहयोग एवं सहभागिता हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।


#JaunpurNews: रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा, रामलला के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल | #NayaSaveraNetwork


#JaunpurNews: रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा, रामलला के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल | #NayaSaveraNetwork

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ