#PrayagrajNews : मतदाताओं को जागरूक करने निकलीं महिलाएं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को विशाल रैली निकाली गई। इस दौरान विकास भवन से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रैली को सीडीओ गौरव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास भवन से हाथों में तख्तियां लेकर निकलीं महिलाएं मेयोहाल चौराहे तक आईं और लोकतंत्र के महापर्व में मतदान की अपील की।
सीडीओ व स्वीप के नोडल अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 25 मई को घरों से निकल कर सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र के लिए सबका मतदान करना जरूरी है। इस महापर्व में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सहभागी बनें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, डीआईओएस पीएन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, राज्य संदर्भ दाता डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।