#JaunpurNews : भक्ति रस की धारा में भक्तों ने लगायी डुबकी | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : भक्ति रस की धारा में भक्तों ने लगायी डुबकी | #NayaSaveraNetwork
  • 'माता की चौकी' में देवी गीतों एवं पचरा में डूबे भक्तगण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। चैत्र नवरात्रि को लेकर जगह—जगह स्थित देवी मन्दिरों, चौरा माता स्थलों पर जहां पूजा—पाठ, भजन—कीर्तन किया जा रहा है, वहीं लोगों द्वारा घरों में कलश रखकर पूरे विधि—विधान से देवी स्तुति की जा रही है। इसी क्रम में पूजा—पाठ के साथ भजन, कीर्तन, जागरण, माता की चौकी आदि अनुष्ठान भी किया जा रहा है।

इसी को लेकर नगर के शेषपुर में स्थित एक देवस्थल पर माता की चौकी रखी गयी जहां पूरे विधि—विधान से माता रानी का पूजा—पाठ किया गया। इसके बाद मां शारदा मण्डली की महिलाओं ने एक से बढ़कर देवी गीत, पचरा आदि की प्रस्तुति की जिसे सुनकर उपस्थित लोग मंत्र—मुग्ध हो गये जो कई घण्टे तक भक्ति रस की धारा में डुबकी लगाते रहे। मां शारदा मण्डली में नीलम सिंह, अंजली चतुर्वेदी, दीपिका शाही, शशि श्रीवास्तव, इन्दिरा, पुष्पा बाधवा, नीलम, संगीता, पारूल चतुर्वेदी शामिल रहीं।

इसके बाद आरती के साथ प्रसाद वितरित किया गया जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण देवीमय रहा। इस मौके पर आये आगंतुकों का स्वागत सुशीला देवी एवं विदिशा जायसवाल ने किया। अन्त में मुन्नी देवी जायसवाल एवं निर्मला देवी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उषा देवी, शिव कुमारी, बिन्दु जायसवाल, आरती देवी, रीता वर्मा, अनीता श्रीवास्तव, ममता गुप्ता, सीता देवी, रीता देवी, सविता देवी, रेखा देवी, वर्षा जायसवाल, मीना, दीपा, सुमन, सुहानी, शिखा, विश्वा जायसवाल, संतोषी पाण्डेय, प्रतिमा तिवारी, नीलम जायसवाल, संगीता निषाद, रीता जायसवाल सहित तमाम महिला, पुरूष, युवा भक्तगण उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ