#PrayagrajNews : शिविर लगाकर छात्रों का हुआ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फाफामऊ। शांतिपुरम फाफामऊ स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बच्चों और अभिभावकों के लिए आंखों की निःशुल्क जांच के लिए एएसजी हॉस्पिटल की ओर से शिविर लगाया गया। शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉक्टरों ने सैकड़ों छात्रों और अभिभावकों का नेत्र परीक्षण कर उचित सलाह दी। साथ में बच्चों को मोबाइल फोन का प्रयोग कम करने, उन्हें अपनी दिनचर्या को संतुलित रखने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। शिविर में मुख्य रूप से डॉ. अविनाश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, दिलीप त्रिपाठी, मानसी, कोमल, पिंकी, पवन मिश्रा, अर्पित पटेल आदि उपस्थित रहे।