#EntertainmentNews : रिंकू घोष और देव सिंह को फिल्म लेडिज स्पेशल में लेकर आ रहे हैं पराग पाटिल, विमल पांडेय भी दिखेंगे फिल्म में | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

निर्माता आर आर प्रिंस और पराग पाटिल अपनी प्रोडक्शन हाउस टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले एक महत्वपूर्ण फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है "लेडिज स्पेशल"। यह फिल्म नारी सशक्तिकरण की कहानी पर आधारित होने वाली है, जिसमें देव सिंह, रिंकू घोष और विमल पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और साथ ही फिल्म की अभिनेत्री रिंकू घोष के साथ वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह की एक तस्वीर वायरल हो गई है जिसमें दोनों की जोड़ी बेहतरीन लग रही है। वहीं फिल्म को लेकर निर्माता पराग पाटिल ने कहा कि यह फिल्म कहानी बेस्ड है और इसे हम अलग अप्रोच से बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी। 

#EntertainmentNews : रिंकू घोष और देव सिंह को फिल्म लेडिज स्पेशल में लेकर आ रहे हैं पराग पाटिल, विमल पांडेय भी दिखेंगे फिल्म में | #NayaSaveraNetwork


पराग पाटिल ने बताया कि लेडीज स्पेशल की कहानी पर हमने बेहद मेहनत की। इसकी प्री प्रोडक्शन में हमने तय किया कि इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर करना है। इस सोच की तहत हमने फिल्म की कास्टिंग की और अब फिल्म को लेकर फ्लोर पर आए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं जो अपने फन के माहिर हैं। इस वजह से हमें भरोसा है कि हम एक नया फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आएंगे। उन्होंने देव सिंह और रिंकू घोष की कास्टिंग को लेकर कहा कि अभी हाल ही में उनकी फिल्म ननद बेस्ट टीआरपी गैनर फिल्म बनी जिसमें रिंकू घोष और देव सिंह की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया इसलिए जब हम अपनी इस फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे थे तब उन्हें अप्रोच किया और आज वह हमारी फिल्म में काम कर रहे हैं। और इसका एक फोटो भी वायरल हुआ है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है। 

पराग पाटिल खुद भी इंडस्ट्री के बड़े निर्देशक हैं और अब तक वे बतौर निर्देशक कई सुपर हिट फिल्में दे चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए एक प्रतिभाशाली निर्देशक चिराग दत्त कश्यप को साइन किया है। उनके निर्देशन में फिल्म लेडिज स्पेशल की शूटिंग चल रही है। इसी तरह इंडस्ट्री के मांझे हुए डीओपी आर आर प्रिंस भी पराग पाटिल की तरह इस फिल्म के निर्माता हैं और इस फिल्म में डीओपी की जिम्मेवारी अमन पांडेय को दी गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म में देव सिंह, रिंकू घोष और विमल पांडे के अलावा अवधेश मिश्रा, प्रीति सिंह, रीना रानी माया यादव, अनीता रावत, पल्लवी गिरी, खुशबू यादव, बालेश्वर सिंह, ओपी कश्यप और संजीव मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ