#LucknowNews : फ्रिज में हुए शार्ट सर्किट से घर में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मानसनगर स्थित घर में रविवार सुबह फ्रिज में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे के समय घर बंद था। घर से आग की लपट निकलती देख आसपास हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। एफएसओ आलमबाग के मुताबिक रविवार सुबह करीब 6:30 बजे मानसनगर स्थित सुरेन्द्र राम के बंद घर में आग लगने की सूचना मिली।
दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तो पड़ोस के लोग घर का ताला तोड़कर आग बुझा रहे थे। दमकलकर्मियों ने कुछ ही देर में पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में फ्रिज में हुए शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। आग की चपेट में आकर फ्रिज व घरेलू सामान जल गया। पड़ोसियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News