Netflix पर धमाल मचा रही जौनपुर की छोरे की फिल्म All India Rank | #NayaSaveraNetwork

  • अभिनेता नीरज सिंह के किरदार की हो रही प्रशंसा
  • बॉलीवुड के दिग्गजों ने कहा - बहुत आगे जाएगा यह लड़का

जर्नलिस्ट अंकित @ नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है, लेकिन सफल होना इतना आसान नहीं है। कठिन परिश्रम के बाद एक व्यक्ति सफलता के शिखर तक पहुंच पाता है। कुछ ऐसे ही कठिन रास्ते पर निकल चुके हैं जौनपुर के शाहगंज तहसील क्षेत्र के चिलबिली गांव के निवासी अभिनेता नीरज सिंह। उन्होंने कम समय में बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक पहचान बना ली है। हाल ही नेटफ्लिक्स (Netflix) जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ऑल इंडिया रैंक (All India Rank) तहलका मचा रही है। 

Netflix पर धमाल मचा रही जौनपुर की छोरे की फिल्म All India Rank | #NayaSaveraNetwork


  • आईआईटी छात्र चंदन राय की कहानी है All India Rank

एक आईआईटी छात्र चंदन राय की कहानी को लेकर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर धमाल मचाने वाले नीरज सिंह ने नया सबेरा डॉट कॉम को बताया कि फिल्म में चंदन राय जो कि एक आईआईटी छात्र है। वह बैकबेंचर्स है। दो वर्षों की कड़ी तपस्या के बाद चंदन आईआईटी पास कर लेता है। फिल्म में उसकी मेहनत, उसका प्यार, उसकी दोस्ती हर एक पहलू पर प्रकाश डाला गया है। नीरज सिंह इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

Netflix पर धमाल मचा रही जौनपुर की छोरे की फिल्म All India Rank | #NayaSaveraNetwork


  • शाहगंज के मूल निवासी हैं अभिनेता नीरज सिंह

शाहगंज के ग्राम चिलबिली पोस्ट गांगुली गांव के मूल निवासी नीरज सिंह इसके पहले अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में अभिनय कर चुके हैं। इसके अलावा एक छोटे यादव नामक वेबसीरीज में भी नीरज सिंह काम कर चुके हैं। एक पाइप के एड फिल्म में भी नीरज ने रणवीर सिंह के साथ काम किया है। अक्सर नीरज पृथ्वी थिएटर में नाटक करते रहते हैं। थिएटर आज भी करते हैं।

Netflix पर धमाल मचा रही जौनपुर की छोरे की फिल्म All India Rank | #NayaSaveraNetwork


  • नामी हस्तियों ने की अभिनय की तारीफ

नीरज एक मेहनती, कठिन परिश्रमी और हर पल अपने आप को अपडेट रखने वाले अभिनेता हैं। बॉलीवुड में धीरे-धीरे वह अपनी पैठ जमा रहे हैं। आने वाले दिनों में नीरज सिंह एक बड़ा नाम होगा। संघर्ष के इस सफर में नीरज सिंह अपने गांव और अपने दोस्तों को कभी नहीं भूलते। अक्सर वह फोन पर बातचीत करते रहते हैं। उम्मीद है कि नीरज सिंह की फिल्म ऑल इंडिया रैंक (All India Rank) आप लोगों को भी पसंद आएगी। इस फिल्म को देखने के बाद बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने नीरज सिंह के अभिनय की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह लड़का बहुत आगे जाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ