शिया समुदाय ने मनाया ईद, ईदगाह में अदा हुई नमाज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में शिया मुस्लिम समुदाय की नमाज़ अदा की गई। इस मौके पर मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने कहा कि ईदुलफितर मुसलमानों के लिए कीमती तोहफा है। उन्होंने कहा कि फितरे को उसके मुस्तहक़ (पात्र) तक ईद के रोज़ ही पहुंचा देना चाहिए। उन्होंने ईद के चांद का एलान आयतुल्ला उल उज़्मा सैययद अली सिस्तानी के हिंदुस्तान के दो प्रतिनिधि (वकीलों) मौलाना सैय्यद अहमद अली आब्दी और मौलाना सैय्यद अशरफ अली ग़रवी ने तस्दीक की। उसी बुनियाद पर ये एलान यहां किया गया है। उन्होंने पैग़ाम दिया कि ईदुलफितर को हम सब मिलकर मनाएं अल्लाह हम सब के आमाल को क़ुबूल फरमाए। इस मौके पर ईदगाह पर ईद की बधाई देने वालों में एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, इंस्पेक्टर ट्रैफिक, शहर कोतवाल, सरायपोख्ता चौकी इंचार्ज, पुरानी बाजार चौकी इंचार्ज, इंस्पेक्टर एल, आई, यूं, राज कॉलेज चौकी इंचार्ज, श्रवण जायसवाल, तहसीन अब्बास सोनी, असलम नकवी, नासिर रजा गुड्डू, मोहम्मद हसन मास्टर, अहमद, सचिन चौरसिया, इरशाद जैदी, नगर पालिका अधिकारी आदि मौजूद थे।