नया सवेरा नेटवर्क
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना अंतर्गत कासगंज गांव के चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। मरने वालों में दो सगे भाई भी बताए जा रहे हैं। दीदारगंज थानाध्यक्ष सभी बच्चों को लेकर जौनपुर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया और शवों को मर्चरी हाउस में रखवा दिया। बताते हैं कि अपने गांव से लगभग एक किमी दूर कमलेश के दो पुत्र 7 वर्षीय राजकुंवर और 10 वर्षीय राजकमल, जयचंद का 8 वर्षीय पुत्र एस, रामलौटन का 9 वर्षीय पुत्र अंश गौतम नहाने गए थे। कोई एक डूबने लगा तो लोग उसको बचाने के लिए कूद पड़े। देखते ही देखते चारों काल के गाल में समा गए। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल ले जाए जहां पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता बेसुध हो गए हैं। वहीं कमलेश के परिवार से दो चिराग एकसाथ बुझ जाने से माता रोते रोते बेहोश हो जा रही है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ