नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। चैत्र नवरात्र के अवसर पर पावन श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। शाहपंजा मोहल्ला स्थित श्री संगत जी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को रात में कथा का शुभारंभ किया गया। कथा व्यास के रूप में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक पं. दुर्गविजय मिश्र 'मुन्ना' नौ दिनों तक श्रीराम की लीलाओं का वर्णन सुमधुर भजनों और प्रसंगों के माध्यम से करेंगे। श्रीराम कथा का आयोजन 9 से लेकर 17 अप्रैल तक चलेगा। नौ दिनों तक रोजाना शाम 7 बजे से 10 बजे तक श्रीराम की लीलाओं से श्रोता परिचित होंगे। पहले दिन मंगलवार को कथा व्यास पं. दुर्गविजय मिश्र ने अयोध्या नगरी के सौंदर्य, राजा दशरथ, उनकी रानियों के बीच वार्तालाप और श्री राम के अवतरण से जुड़ी कथाओं का वर्णन किया। इस अवसर पर अनिल मोदनवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, शिवेंद्र मोदनवाल, सुशील सेठ बागी, शैलेंद्र सेठ, ओमप्रकाश गुप्ता, सतीश गुप्ता, अन्नपूर्णा मोदनवाल, सुनीता अग्रवाल, रंजना सेठ समेत भारी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।