#MumbaiNews : हम स्वातंत्र्य वीर सावरकर, 170 युवाओं ने मास्क लगाकर देखी फिल्म | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। टीम साई लीला फाउंडेशन की अध्यक्षा रश्मी उपाध्याय द्वारा गोरेगांव पूर्व स्थित मिराज अनुपम में स्वातंत्र्यवीर सावरकर फ़िल्म 170 युवाओं को दिखाई गई। सिनेमा घर मे 170 युवा स्वातंत्र्य वीर सावरकर का मास्क लगाए हुए थे। इस विशेष शो में सावरकर स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर, वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े, पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त अविनाश धर्माधिकारी, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, फ़िल्म में लोकमान्य तिलक की भूमिका निभाने वाले संतोष ओझा उपस्थित थे। आयोजक रश्मी उपाध्याय ने बताया कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवाहन के बाद उनकी संस्था ने क्षेत्र के युवाओं को सही इतिहास बताने के लिए यह पहल की थी।