#AzamgarhNews : भोजपुरी लोकगायक गंगा गुंजन का अल्पायु में निधन | #NayaSaveraNetwork

#AzamgarhNews : भोजपुरी लोकगायक गंगा गुंजन का अल्पायु में निधन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

आज़मगढ़।  भोजपुरी के अप्रतिम गायक गंगा गुंजन का हृदयगति रुकने से बीएचयू में दुःखद निधन हो गया। 31 वर्ष की अल्पायु में उनका इस दुनिया को अलविदा कहना पूरे जनपद वासियों को रुला गया।  गंगा गुंजन कम उम्र में ही भोजपुरी चैनलों में अपनी गायिकी का लोहा मनवा चुके थे। पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में उनके गीत बड़े चाव से सुने जाते थे। उन्होंने कवि लाल बहादुर चौरसिया द्वारा रचित कई गीतों में अपनी आवाज़ दी थी, उनमें से कुछ गीत वायरल हुए।  इसी क्रम में उन्होंने भोजपुरी की विभिन्न धाराओं मसलन चैता, कजरी, सोहर, कहरवा आदि में गायन किया है। ये गीत पुरबिया संस्कृति को समझने में मददगार सिद्ध होंगे। सारेगामापा रंग पुरवइया रियलिटी शो (गंगा बिग टीवी) में कई एपीसोड तक अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरने वाला यह होनहार गायक विभिन्न गायन प्रतियोगिताओं में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था । 

यूट्यूब पर - मौनी बाबा की पावन कथा भाग एक और भाग दो, मौनी बाबा की पावन आरती, बरुआ बाबा की पावन कथा, सिवनिहवां बाबा की पावन कथा, दुर्गा जी की पावन कथा, महिषासुर वध, देवी गीत, शिव गीत, सामाजिक गीत सहित सैकड़ों भोजपुरी गीत उन्होंने गाया था। विभिन्न मंचों पर देवी जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व वैवाहिक उत्सवों में शानदार प्रस्तुतियों से गंगा गुंजन ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। देश-विदेश में बसे गंगा गुंजन के प्रशंसकों में इस समय मायूसी का माहौल है। नई प्रतिभाओं पर अपनी पैनी नजर रखने वाले हिमाचल प्रदेश के राजेंद्र तिवारी ने कहा, एक चमकते सितारे का अस्त हो जाना पूरे क्षेत्र के लिए दुखदाई है। वहीं लखनऊ के विद्वान मनीषी चंडी प्रसाद मिश्र 'चंचल' ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा -

साधना के सिंधु तुमको

है नमन हे बंधु!तुमको,

गायकी का गगन धूमिल

हो गया है,है न झिलमिल,

वेदना के वेग में अब

तनिक अवमंदन न होगा।।

अब पुन: गुंजन न होगा।।

अपने क्षेत्र के ख्यातिलब्ध,अत्यंत सरल और मृदुल  गंगा गुंजन के निधन पर डॉ. शालिनी का कहना है, 'इस लोकगायक का असमय चला जाना बहुत कष्टकर है। प्रतिभा के धनी आज़मगढ़ ने एक बहुत उम्दा व्यक्तित्व और कलाकार खो दिया।' मौनी बाबा मंडल के अध्यक्ष राजनाथ पांडेय ने कहा, "गंगा गुंजन जी का असमय, अचानक जाना सहज स्वीकार करना उनके परिवार एवं हम आप सब के लिए बहुत ही कठिन है । लेकिन है तो सत्य । विधि के विधान को हमें स्वीकार करना ही पड़ेगा।' मुंबई से डॉ. जीतेन्द्र पांडेय ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि इतना प्रतिभा संपन्न कलाकार का अल्पायु में चले  जाना हमारे क्षेत्र की बड़ी क्षति है। गंगा गुंजन अपने गीतों में अमर हो गए। वे हमारे दिलों एवं जुबान पर रहेंगे। इस असामयिक निधन पर लाल बहादुर चौरसिया लाल ने बताया कि गंगा गुंजन के जाने से मेरी बाहें कट गईं।  एक हवा का झोंका आया और उन्हें मेरे सामने से लेकर चला गया। इस बेजोड़ फनकार के जाने से आज़गढ़ जनपद शोक संतप्त है।


*in Jaunpur City Rent A Room With A Reasonable Price | Book Now 9807374781 | 2 BHK | All Facility Available | Shekhpur Near Jogiapur infront of Tejas Today, Jaunpur | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ