नया सवेरा नेटवर्क
निगोहां। निगोहां के मोहिद्दीनपुर में बिना शटडाउन किए ट्रांसफार्मर की लीड बदलते समय संविदाकर्मी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। कर्मचारियों व जेई ने संविदा कर्मी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। गोसाईंगंज महुराकला निवासी अम्बिका पूरनपुर सबस्टेशन पर संविदाकर्मी के रूप में तैनात है। मंगलवार को मोहिद्दीनपुर गांव में ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना पर अम्बिका गया था।
उसने देखा कि ट्रांसफार्मर की लीड जली है। इस पर शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर की लीड निकाली। इसके बाद सबस्टेशन से नई लीड लेकर वह दोबारा मौके पर गया। इस दौरान उसने शटडाउन नहीं लिया था। इससे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए। पूरनपुर सबस्टेशन के जेई अशोक राव ने बताया कि झुलसने की सूचना पर संविदाकर्मी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ