नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कार्तिक आर्यन इस समय बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे हैं। कार्तिक आर्यन अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वह अपने किरदार को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कार्तिक अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाए, इसके लिए ओलंपिक स्विमिंग चैंपियन वीरधवल खाड़े ने उन्हें ट्रेन किया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी मराठी भाषा और बोली पर भी काफी काम किया है। चंदू चैंपियन कार्तिक आर्यन के लिए साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। क्योकि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा डायरेक्टर कबीर खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला जैसे दिग्गज लोग का नाम शामिल है। यह तिकड़ी पहले ही अपनी अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है।
कार्तिक और साजिद पहले भी साथ काम कर चुके हैं और उनकी जोड़ी सफल होने के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। हालांकि कबीर खान के साथ कार्तिक का बड़े पर्दे पर काम करना दर्शकों के लिए कुछ नया और रोमांचक लेकर आने वाला है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले सुपरस्टार के अपीयरेंस को सीक्रेट रखा है। हालांकि अब सोशल मीडिया पर जारी हुई तस्वीरों से हम कार्तिक को बिल्कुल नए लुक में देख सकते हैं। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि अभिनेता की अगली फिल्म ‘आशिकी 3’ की घोषणा भी हो चुकी है।
0 टिप्पणियाँ