#RajasthanNews : हल्दी की रस्म के दौरान करंट लगने से दूल्हे की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राजस्थान। कोटा में 29 वर्षीय शख्स की अपनी शादी से कुछ घंटे पहले मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां एक होटल में दूल्हे की हल्दी की रस्म के दौरान यह घटना हुई। कोटा के केशवपुरा निवासी सूरज सक्सेना की मंगलवार शाम को शादी होनी थी और होटल में उनकी शादी से पहले की रस्में चल रही थीं। उनके परिवार ने बताया कि हल्दी की रस्म के दौरान, वह स्विमिंग पूल की ओर चला गया।
नान्ता थाने के प्रभारी (एसएचओ) नवल किशोर ने बताया कि उन्होंने लोहे का खंभा पकड़ा, जिससे उन्हें करंट लग गया। एसएचओ ने बताया कि सूरज बेहोश हो गया और उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है। किशोर ने बताया कि होटल प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।