#JaunpurNews : पेड न्यूज पर रखी जाए नजर | #NayaSaveraNetwork
- कलेक्ट्रेट में हुई एमसीएमसी की बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश के क्रम में जिला स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कंट्रोल रुम में हुई। समिति द्वारा कंट्रोल रूम में तैनात किये गये कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पेड न्यूज के मामलों पर नजर रखे। सोशल मीडिया प्लेटफार्मस और व्हाट्सएप ग्रुप, समाचार पत्रों पर प्रकाशित होने वाली खबरों पर पैनी नजर रखी जाए और कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर उसकी सूचना तत्काल समिति को दे, जिससे समय से कार्रवाई की जा सके। रजिस्टर सहित अन्य अभिलेख अपडेट रहे। पेड न्यूज दायरे में आने वाले समाचारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रत्याशी की अत्यधिक प्रशंसा या आलोचना का प्रकाशन पेड न्यूज माना जाएगा।
समिति द्वारा अवगत कराया गया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी माध्यमों टेलीविजन, न्यूज चैनल्स, सोशल मीडिया को किसी भी प्रकार की राजनीतिक प्रचार सामग्री के प्रसारण के लिए राज्य या जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी से पूर्व प्रमाणन कराना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर समिति के सदस्य उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी, प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी मनोकामना राय, अपर जिला सूचना अधिकारी शशि सिंह, ईडीएम प्रतीक उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।