टीडी इंटर कालेज : हाईस्कूल का 97.2% और इंटर का परीक्षाफल 94.5% रहा | #NayaSaveraNetwork
- प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर बच्चों का किया उत्साहवर्धन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी इंटर कालेज जौनपुर के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि हाई स्कूल का परीक्षाफल इस वर्ष 97.2 तथा इंटर का परीक्षाफल इस वर्ष 94.5 प्रतिशत रहा। इंटर विज्ञान वर्ग में मानवेंद्र सिंह 93.3% प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के कुल 343 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 70 छात्रों ने बिथ आर्नस सहित परीक्षा उत्तीर्ण किया है।
प्रधानाचार्य ने बच्चों को मिठाई खिला करके उनके उज्जवल भविष्य के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय का परीक्षाफल सर्वोत्तम होने के अवसर पर विद्यालय के शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे शिक्षकों अथक परिश्रम किया है, जिसके कारण बच्चे 96% उत्तीर्ण हुए हैं। इसके लिए हमारे शिक्षक बधाई के पात्र हैं और मैं शिक्षक साथियों से यही उम्मीद करता हूं। आने वाले समय में और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार, जय सिंह, बद्रीनाथ सिंह, मनोज कुमार, पारस, शुभम, अभिषेक कुमार, विनोद कुमार, अंबुज सिंह, अमर सिंह, कमलेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।
![]() |
Ad |