#JaunpurNews : शत-प्रतिशत रहा कमला नेहरु इण्टर कालेज का परीक्षाफल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कमला नेहरु इण्टर कालेज अकबरपुर आदमपुर निकट शीतला चौकिया धाम जौनपुर के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। अधिकांश विद्यार्थी सम्मान सहित अंकों से उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल परीक्षा में कु. विधि यादव 94.83% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. आंचल चौरसिया 94.16% अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान, कु. आर्या सिंह 93.5% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट परीक्षा में कु. शिवानी यादव 94.8% प्रथम स्थान, कु. प्रीति प्रजापति 92.2% अंक द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से दो विद्यार्थी क्रमश: कु. शिवांगी यादव 91.6% व प्रिंस पाल 91.6% अंक प्राप्त किए। परीक्षाफल से विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर की है। विद्यालय की प्रबंधक डॉ. श्रद्धा सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दिया है।
Ad |