- विभिन्न मामलों में थे वांछित, भेजे गए जेल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एसपी जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने विभिन्न मामलों के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
इसी क्रम में मड़ियाहूं पुलिस ने पशु क्रुरता अधिनियम से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रनि विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि. व 307 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर बहद ग्राम ईटाए से अभियुक्त राजकुमार राय पुत्र जयराम राय निवासी महेशपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया।
इसी क्रम में सरायख्वाजा पुलिस ने धारा 379, 411 भादवि से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा थाना सरायख्वाजा के पर्यवेक्षण में उनि कृष्ण कुमार सिंह मय हमराह द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील होकर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिव्यांशु पुत्र श्याम चन्द्र यादव निवासी ग्राम काजीबाजार थाना सरायख्वाजा के कब्जे से एक चोरी का हैंडपंप बरामद किया। अभियुक्त को कुत्तुपुर तिराहे से गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में बरसठी थाना क्षेत्र की पुलिस ने धारा 307 भादवि से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह थाना बरसठी के नेतृत्व में उनि जगनारायण सिंह मय हमराह पुलिस टीम के तलाश, पतारसी, सुरागरसी के दौरान धारा 307 भादवि में वांछित अभियुक्त शनि पटेल पुत्र बृजेश पटेल निवासी ग्राम साहोपट्टी थाना मड़ियाहूं को पल्टूपुर तिराहा के पास से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
इसी क्रम में खेतासराय पुलिस ने एक वांछित शातिर चोर को एक अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक खेतासराय के कुशल निर्देशन में उनि धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन करते समय मुखबिर की सूचना पर अमरेथुआ मोड़ बहदग्राम सोंगर से अभियुक्त मो. इरफान पुत्र अब्बास निवासी ग्राम नुरुद्दीनपुर (बरंगी) थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक तमंच 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर धारा 3 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ