#JaunpurNews : सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों में मची अफरातफरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज ब्लाक में चलाए जा रहे ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस की जानकारी लेने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को अचानक मनेछा गांव पहुंची। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण और दवाओं के वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण में इनकार और आनाकानी करने वाले परिवारों से मिलीं। टीकाकरण से कई बीमारियों से बचाव के बारे में बताते हुए इनकार परिवार का टीकाकरण करवाया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के विषय में समुदाय के लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग, फुल बांह की कमीज पहनने, घर के आस-पास साफसफाई, दूषित जल का जल जमाव न होने और हीट वेव से बचाव के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्य प्रकाश यादव, यूनिसेफ रिजिनल कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, डीएमसी गुरदीप कौर, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, प्रतिरक्षण अधिकारी राहुल कुमार यादव, बीपीएम सुजीत कुमार मौर्य, बहरुल उलूम मदरसा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद फैज, अबू शाहनवाज, जैन खान आदि मौजूद रहे।