- केराकत विकासखण्ड कार्यालय तक पहुंचने वाली रोड को बनाने के निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड के द्वारा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी केराकत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड के उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में हरिदयाल, लेखाकार अवकाश पर थे और तकनीकी सहायक वकील अहमद अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड परिसर की साफ सफाई एवं सुव्यवस्थित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड कार्यालय तक पहुँचने वाली पिच रोड जिसकी लम्बाई लगभग 500 मीटर है उसका मरम्मत कराकर ठीक कराया जाये। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार एवं सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) चन्द्रमोहन सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) और अशोक कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पीपी) उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ