नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड के द्वारा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें सहायक विकास अधिकारी के विषय में जानकारी ली गयी जिसमें 4 लोग उपस्थित थे 2 लोगों के विषय में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि सहायक विकास अधिकारी (सां.) व सहायक विकास अधिकारी (कृषि) निर्वाचन कार्य हेतु जनपद स्तर पर सम्बद्ध हैं। अवर अभियन्ता (ग्रा0अ0वि0) श्रीमती मीनू की अनुपस्थिति की स्थिति में खण्ड विकास अधिकारी से पूछा गया, जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि इनका 3 दिन का रोस्टर बृहस्पति, शुक्रवार, शनिवार विकास खण्ड धर्मापुर में है। इस पर जिलाधिकारी ने इनका इस माह का वेतन अवरूद्ध करने का आदेश खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर को दिया।
लेखाकार दिनेश कुमार की उपस्थिति के विषय में जानकारी चाही तो बताया गया कि ये विकास खण्ड मुफ्तीगंज में हैं वहाँ पर दूरभाष से उनकी उपस्थिति का सत्यापन वहाँ के कनिष्ठ लिपिक प्रखर अस्थाना के द्वारा किया गया और लेखाकार का इस माह का वेतन अवरूद्ध करने के आदेश दिया। बोरिंग टेक्निशियन अनिल कुमार व बच्चेलाल मौर्य अनुपस्थित पाये गये।
मनरेगा लेखा सहायक सुमित कुमार सिंह द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी ली। सुमित कमार द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023-24 में श्रम पर 6.61 करोड़ व सामग्री में 4.21 करोड का व्यय हुआ है। मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत बिथार में सुन्नर प्रजापति के घर के सामने अमृत सरोवर तालाब खुदाई कार्य की पत्रावली का निरीक्षण किया गया। पत्रावली में लगे श्रमिक मांग पत्र का अवलोकन के दौरान नाराजगी व्यक्त की गई और संबंधित कर्मचारी का वेतन अवरूद्ध करने के निर्देश दिये और खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से पत्रावलियों का अवलोकन करें।
0 टिप्पणियाँ