नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा विकासखंड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के तरसांवा गांव के एक रिहायशी मड़हे में गुरुवार रात आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। इस दौरान मड़हे में रखे गृहस्थी के समान, अनाज भी जलकर राख हो गए जबकि 4 बकरियों की जलकर मौत हो गई। तरसांवा गांव के निवासी जोगिंदर राजभर रोज की तरह अपने परिवार के साथ गुरुवार की रात खाना खाने के बाद सोने चला गया। आधी रात शार्ट-सर्किट होने के चलते रिहायशी मड़हे में आग लग गई। परिजन कुछ समझ पाते तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया। आग बुझाने तक का मौका किसी को नहीं मिला। रिहायशी मड़हे में जोगिंदर अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ सो रहे थे।
आग लगी तो सबने जान बचाकर बाहर की तरफ भाग खड़े हुए, लेकिन अंदर बंधे बेजुबान 8 बकरी आग की चपेट में आ गए जिससे 4 की मौके पर ही मौत हो गई, 4 गंभीर रूप से झुलस गई। पांच कुंतल गेहूं, 6 कुंतल चावल, एक कुंतल सरसों के साथ अन्य खाद्य सामग्री भी जलकर राख हो गई। जोगिंदर राजभर मोटर मैकेनिक्स का कारोबार करता है। जोगिंदर ने बताया कि उसके पास दो बेटी व एक बेटा है। बेटी के विवाह के लिए पैसा इकट्ठा कर रहा था, लेकिन आग के चलते सब चकनाचूर हो गया, आग लगने से आग लगने के चलते लगभग 6 लाख का नुकसान हुआ है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित जोगिंदर राजभर द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है विधिक कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ