नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के समीप भेलारा बाजार के पास गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी घायल हो गए। घायलों को पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को रेफर कर दिया। नगर के नोनहट्टा मोहल्ला निवासी सोनल साहू (25) पुत्र शंभूनाथ गुरुवार की रात मोहल्ले के ही अपने मित्र शिवम यादव (24) पुत्र लालता यादव, मंगेश जायसवाल (25) पुत्र जतन व हिमांशु यादव (22) पुत्र प्यारे लाल के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे।
रात करीब डेढ़ बजे सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थानान्तर्गत भेलारा बाजार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने सोनल साहू को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों साथी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची अखंड नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर गम्भीर रूप से घायल साथियों को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
0 टिप्पणियाँ