नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय कुद्स दिवस के मौके पर शुक्रवार की शाम मोहल्ला कोरापट्टी में आतंकवाद विरोधी नारे लगाए गए। कार्यक्रम में इजरायल द्वारा फिलिस्तीन में मासूम बच्चों के कत्लेआम पर लोगो ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए ज़ुल्मो सितम को बंद करने की मांग किया। इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने दहशतगर्दी की कड़े शब्दों में निंदा किया। यौमे कुद्स के मौके पर उन्होंने कहा कि पवित्र धार्मिकस्थल बैतुल मुकद्दस को आजाद कराने में भारत सरकार ठोस कदम उठाए। इस मौके पर मौलाना जफर हसन खान, मौलाना मोहम्मद मोहसिन, मौलाना सैयद सैफ आबदी, मौलाना सैयद यासिर, एडवोकेट अकबर हुसैन जैदी, हाजी गुलाम सकलेन करबलाई, दिलशाद अली आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
|
Ad |
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ