#JaunpurNews : अलग-अलग हादसों में 2 की मौत, 2 घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। जिले के अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।
- घायलावस्था में सड़क किनारे पड़ा था युवक, मौत
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के उमरी कला ग्राम निवासी इंदल वर्मा (22) पुत्र पारसनाथ बीती रात ऑटो रिक्शा से कुछ सामान लेकर जा रहा था कि कांधी पुल के पास घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा था। तेजी बाजार पुलिस घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गई। हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- सड़क हादसे में दर्शनार्थी की मौत
वाराणसी से दर्शन कर बस द्वारा अयोध्या जा रहे घासीराम बीती रात जलालपुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल टंकी पर बस के रुकने पर वह भी उतर गए। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में लोगों के सहयोग से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
- ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार घायल
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज मोहल्ला निवासी राजकुमार जायसवाल 45 वर्ष पुत्र झुमरी सुबह 10 बजे किसी कार्य से कहीं गया था। किले के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह घायल हो गया। घटना के बाद सड़क किनारे काफी देर तक पड़ा रहा। लोग वीडियो बनाने में मशगूल रहे। किसी ने राज कॉलेज पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
- सड़क हादसे में महिला घायल
जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के दक्षिण पट्टी ग्राम निवासी वर्षा देवी 25 वर्ष पत्नी राजकुमार पैदल अपने बच्चों को दवा दिलाने जा रही थी। इसी दौरान बाइक की चपेट में आ गई और घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |