#JaunpurNews : धनंजय ने चली हाथी वाली चाल, शतरंज के अन्य खिलाड़ी चित, बसपा से फिर मिल रहा टिकट, जौनपुर की राजनीति में गर्माहट | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के राजनीतिक पकड़ को समझ पाना सबके बस की बात नहीं है। उनके चक्रव्यूह को भेदना इतना आसान नहीं है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता और रारी विधानसभा से पूर्व विधायक रहे राजदेव सिंह पर बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती अब दांव लगाने जा रही हैं। राजनीतिक हलके में इस खबर की जोरों से चर्चा है। चर्चा यह भी है कि आज ही शाम तक इस बात पर मुहर पर लग जाएगी और बसपा अपने प्रत्याशियों की सूची में जौनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता राजदेव सिंह को अपना प्रत्याशी बनाने जा रही है। गौरतलब हो कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एमएपी एमएलए कोर्ट से सात वर्ष की सजा सुनाई गई है। 24 अप्रैल को इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। फिलहाल धनंजय सिंह के समर्थकों के लिए यह खुशी बात है कि बसपा से उनके पिता राजदेव सिंह को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। अब यह देखना होगा कि इस बात में कितना दम है? यह आज शाम तक पता चल जाएगा।