#GhazipurNews : मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे धर्मेंद्र यादव | #NayaSaveraNetwork

सुशील पाण्डेय @ नया सबेरा नेटवर्क

गाजीपुर। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के आवास पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्तार अंसारी के घर पर पहुंचे। धर्मेंद्र यादव के पहले भी कई नेता मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

#GhazipurNews : मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे धर्मेंद्र यादव | #NayaSaveraNetwork


मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के घर वालों से मुलाकात कर उनसे उनका हाल चाल जाना है। सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार वालों ढांढ़स बंधाया। इसके बाद धर्मेंद्र यादव ने काली बाग कब्रिस्तान पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्तार के कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके घर पर नेता लगातार श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। गौरतलब है कि यूपी के पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की रात मौत हो गयी थी। वे बांदा जेल में बंद थे। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें बांदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद विपक्ष के सरकार को घेरने का काम किया। विपक्ष के कई नेताओं ने मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाते मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।

*नेहरु बालोद्यान स्कूल समूह, जौनपुर | आप हमें अबोध बालक दीजिये.... हम आपको सुबोध नागरिक देंगे... | हमारे पुराने छात्र (Alumni) - अबोध बालक जिनको नेहरु बालोद्यान ने सुबोध नागरिक बनाया | KANHAIPUR, JAUNPUR Transport Incharge: 9554586608, 6393167322 | शाखाए :- वन विहार रोड, 06393167322, 9415234111 | हुसेनाबाद - 9415349820, 9450089310*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ