#GhazipurNews : फर्जी नम्बर प्लेट लगी पांच स्कार्पियो के साथ दो शातिर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

  • करंडा थाना पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता 

सुशील पाण्डेय @ नया सबेरा नेटवर्क 

गाजीपुर। करंडा थाना पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। बताते चलें कि थानाध्यक्ष करण्डा वागीश विक्रम सिंह अपने टीम के साथ थाना क्षेत्र के चाड़ीपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मैनपुर की तरफ से आ रही दो स्कार्पियो वाहन जिस पर गलत नम्बर प्लेट लगाकर कहीं बेचने के फिराक मे जा रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दोनों स्कार्पियो के साथ दो अभियुक्त अमित यादव (29) पुत्र विजयन्त यादव निवासी ग्राम परमेठ थाना करण्डा,जितेन्द्र बिन्द(30) पुत्र सूब्बा बिन्द निवासी सिरगिथा थाना नंदगंज तथा उपरोक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर भिन्न–भिन्न स्थानों से तीन अन्य स्कार्पियो वाहन को बरामद किया गया। 

#GhazipurNews : फर्जी नम्बर प्लेट लगी पांच स्कार्पियो के साथ दो शातिर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork


अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग रजिस्ट्रेशन फेल हुई गाडियाँ महाराष्ट्र व गुजरात से सस्ते दामों में खरीदकर ले आते हैं तथा उसका चेचिस नम्बर व नम्बर प्लेट बदलकर लगन कमाने व लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को प्रचार हेतु तथा बिहार में अच्छे दामों में बेचने हेतु इन वाहनों का उपयोग करते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वागीश विक्रम थानाध्यक्ष करंडा के साथ टीम व स्वाट सर्विलांस टीम प्रभारी रामाश्रय राय व शिवाकांत मिश्रा मय की शामिल थे।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ