बिपिन श्रीमाली @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में शीतला सप्तमी के पावन पर्व पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रात: काल मंदिर के कपाट खुलने के पश्चात मां शीतला माता रानी जी की आरती, हवन पूजन मातारानी के जयकारों से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। प्रातःकाल भोर में ही व्रती महिलाएं घर पर ही हलुआ-पूड़ी, रोट प्रसाद बनाने के पश्चात घर के मुख्य द्वार पर वेदी बनाकर बाशीयौरा पूजन कर मातारानी जी धाम पहुंची। मंदिर परिसर के बाहर भक्तों की लंबी कतार लगी रही। दर्शनार्थी बारी-बारी से मातारानी जी के चरणों में हलुवा, पूड़ी, रोट, माला फूल, प्रसाद चढ़ाकर दर्शन पूजन करने के उपरांत मंदिर के बगल में स्थित पवित्र कुंड में भी वेदी बनाकर हल्दी लेपन कर दर्शन पूजन करते हुए नज़र आए।
जनपद के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. अखिलेश चंद्र पाठक ने बताया कि सोमवार की दोपहर 4 बजकर 18 मिनट पर अष्टमी लगेगी। मंगलवार दिन 3 बजकर 7 मिनट तक अष्टमी तिथि रहेगी। व्रत पूजन करने महिलाएं सोमवार को ही पूजन कर सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ