- सब ने वोट देकर अपना नागरिक कर्तव्य निभाना जरूरी-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
नया सवेरा नेटवर्क
गोंदिया- भारतीय चुनावी महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में 102 सीटों पर चुनाव जारी है हजारों उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। मैं दोपहर 3 बजे अपने पूरे परिवार सहित वोट करके आया जिसमें वोटिंग करते समय मैं वीवीपीएटी पर भी ध्यान दिया वोट सत्यापन प्रणाली (वीवीपीएटी)-मतदाता देख सकते हैं कि जिसको ईवीएम में वोट दिया उसको गया या नहीं, वोटिंग देते समय वीवीपीएटी में मेरे वोटिंग वाले प्रत्याशी का इमेज उसमें आया और हॉर्न बजते ही वीवीपीएटी में पर्ची कटी और गिरी ऐसा मैने देखकर महसूस किया। मुझे बहुत अच्छा लगा और महसूस हुआ कि इससे मतदाताओं का विश्वास पूरा बढ़ेगा। मतदान बूथ पर सुरक्षा चौबंदबंद अच्छा देख उम्मीद है,वोटिंग का प्रतिशत बहुत बढ़ेगा।ईवीएम में जनता का विश्वास बढ़ाने,चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता सुनिश्चित करने,वीवीपीएटी पर्चियों का हंड्रेड पर्सेंट मिलान करने को को रेखांकित करना जरुरी है।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ