कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत, तीन घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा थाना क्षेत्र के पगारिया घाटी के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा में भर्ती किया गया है। कार में पांच लोग सवार थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम इंदौर से भोपाल की ओर जा रही एक कार आष्टा थाना क्षेत्र के मुकाती फॉर्म हाउस के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयीं। दुर्घटना में अमित चौधरी (28) और गोपाल मौर्य (30) दोनों निवासी इंदौर की घटना स्थल पर मौत हो गयी है।