रमज़ान एवं होली पर बिजली पानी सड़क सुरक्षा चुस्त दुरुस्त करने की हुई मांग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली, सचिव समाजसेवी अली मंज़र डेज़ी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को प्रेषित किया नगर मजिस्ट्रेट ने यह आश्वासन दिया कि त्योहार से पहले जनहित में सारी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित किया जाएगा ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांग किया गया।
जिला अधिकारी जनपद माह ए रमज़ान एवं होली मे विद्युत, पानी, सुरक्षा एवं सड़कों की साफ सफाई एवं मरम्मत के संबंध में ज्ञापन रमज़ान का पर्व 11मार्च 2024 से आरंभ होगा जो एक माह चलेगा एवं होली 25 मार्च को मनाई जाएगी। इसी संदर्भ से निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करना है ताकि रमज़ान एवं होली श्रद्धा उत्साह पूर्वक मनाई जा सके। उक्त अवसर पर शिया विकास मंच के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अफरोज हुसैनी, प्रमोद मौर्या, नासिर रज़ा गुड्डू अरशद अंसारी संदीप यादव उपस्थित थे।