नया सवेरा नेटवर्क
काठमांडू। नेपाल के धादिंग जिले में बुधवार को यात्रियों से भरी बस के नदी में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गयी एवं 30 अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब राजधानी काठमांडू की ओर जा रही बस सड़क से उतरकर त्रिशुली नदी में गिर गयी। बचाव टीम ने पांच शव बरामद कर लिए और दो घायल लोगों ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया।
0 टिप्पणियाँ