शाहगंज: मनबढ़ों ने मजदूरों को किया लहू-लुहान | #NayaSaveraNetwork
- मारपीट करने और एक लाख रुपये छीनने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
@ नया सवेरा नेटवर्क
जानकारी के मुताबिक जौनपुर लपरी के मुड़िला गांव निवासी रामप्रकाश पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नगर में विद्युतीकरण का काम चल रहा है, उक्त कार्य को मोंटी कार्लो कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है। जिसके लिए सीतापुर जिले से मजदूरों को बुलाया गया है। ये मजदूर डिहवा भादी गांव में पानी टंकी के पास रहते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार की रात में आठ बजे के करीब भोजन बनाने का काम किया जा रहा था, इसी बीच गांव के ही दो दर्जन की संख्या में अज्ञात लोगों ने मजदूरों को बुरी तरह मारा पीटा। घटना तीन मजदूरों आशीष कुमार, योगेश कुमार और रामकेश सिंह को गंभीर चोट आईं। राम प्रकाश ने बताया कि मजदूर होली में घर जाने वाले थे, इसलिए उनका हिसाब करके एक लाख रुपया उन्हें दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान दबंग एक लाख रुपया भी छीन ले गए।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मजदूरों का मेडिकल कराया और मामले की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय के बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिली है। घटना की जांच की जा रही है।