खेतासराय: पूर्व विधायक नदीम जावेद की माता का निधन शोक संवेदना देने वालों का लगा तांता | #NayaSaveraNetwork
- जनप्रतिनिधियों समाज सेवियों ने घर पहुंच कर गहरा दुख व्यक्त किया
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद की माता मसरूरा खातून(76) का बुधवार को लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। यह मूल रूप से क्षेत्र के पाराकमाल निवासी हैं जबकि इनका निधन जौनपुर स्थित शहर के आवास पर निधन हुआ।
जानकारी होते ही विधायक नदीम जावेद दिल्ली से अपने पैतृक गांव पाराकमाल पहुँच गए ।देर रात्रि गांव के पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए ख़ाक किया गया।घटना की जानकारी होते ही संवेदना व्यक्त करने वालों का घर पर तांता लग गया। शोक संवेदना देने वालों में पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई,सैय्यद उरूज,परवेज़ आलम भुट्टू,कांग्रेस प्रवक्ता हम्माम वहीद जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़,आरिफ खान शाहनवाज़ अहमद आदि लोगों ने पूर्व विधायक के आवास पर पहुँच कर गहरा शोक व्यक्त किया।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent