शाहगंज: नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 22 करोड़ का बजट पास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक बुधवार को पालिका की अध्यक्ष रचना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले विकास कार्यो के लिए 22 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया। बोर्ड की बैठक में उपस्थित सभासदों से इनके क्षेत्र में कराए जाने वाले कार्यो का विवरण मांगा गया।
वार्डों के सभासदों ने नाली, खड़ंजा, सीसी रोड और साफ-सफाई का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया। बैठक में चेयरमैन ने सभासदों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने किया।अंत में चेयरमैन रचना सिंह और प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह बंटी ने सहयोग के लिए सभासदों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सभासद सुनील अग्रहरि, अर्पित जायसवाल, शीम प्रकाश अग्रहरि सिंपू, छेदीलाल वर्मा, अखिलेश यादव, संगीता जायसवाल, अबदुल्ला राइन, मनीष जायसवाल, गणेश चौहान, फैजान अहमद, किरन सोनी आदि मौजूद रहे।
![]() |
Ad |