प्रधानमंत्री ने प्रयागराज की 22 सड़कों का किया लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
झूंसी/प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ से वर्चुअल माध्यम से प्रयागराज की 142 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित 22 सड़कों का लोकार्पण किया। समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चुनाव के समय सिर्फ पत्थर लगते थे। प्रयागराज में बनाई गई सड़कों की कुल लंबाई 156 किमी है। इनमें दो मार्गों को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने बनाया है।
जीटी रोड हनुमानगंज-फूलपुर मार्ग पर आयोजित लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने संबोधन में में कहा कि पहले चुनाव के पहले पत्थर लगते थे और चुनाव के बाद गायब हो जाते थे। अब जहां पत्थर लग रहे हैं वहां विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 में जो पत्थर लगाए थे, उसका काम पूरा किया है। प्रधानमंत्री का संबोधन समाप्त होने के बाद फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि मार्गों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल ने कहा कि जिसकी मांग हमेशा से की जा रही थी, उस इनर रिंग रोड का काम शुरू हो गया है। सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि इसकी शुरुआत फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से हुई है। इस रिंग रोड से पूरे प्रयागराज में परिवर्तन देखने को मिलेगा। एमएलसी निर्मला पासवान ने प्रधानमंत्री के संबोधन में राजा सुहेलदेव का जिक्र पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका समाज नरेंद्र मोदी के साथ है। अन्य वक्ताओं ने भी सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले विकास का जिक्र किया।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व लोक निर्माण विभाग की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग मुकेश चंद्र शर्मा, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण हरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव, अरविंद तिवारी, गोपीनाथ स्वर्णकार, धर्मेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।