विशिष्ट योगदान के लिए मातृशक्तियां सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को खानम आर्ट गैलरी करेली में सम्मान समारोह हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. राज बवेजा और डॉ. जाहेदा खानम ने प्रो. जूही शुक्ला, डॉ. सरोज ढींगरा, डॉ. मालविका, डॉ. साफिया सुहैल, मुक्ता गुप्ता, अदिति डेका पाठक, प्रो. सबीहा आजमी, सनोबर इदरीस, शाहनाज मरियम, सबा बानो, कश्फी शमआइल को सृजनात्मक नारी सम्मान से नवाजा। डॉ. बवेजा ने महिलाओं नी रचनात्मकता की सराहना की।
उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में उन्नति कर रही हैं। आत्मनिर्भर बनकर समाज को नई दिशा दे रही हैं। संयोजन कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, तलत महमूद ने किया। इस क्रम में रोटरी क्लब प्लैटिनम की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने आभा सिंह, नीलम पाल, ऋचा पाल, डॉ. रश्मि सिंह, स्मृति शांगलू, डॉ. सपना सिंह, वंदना पांडेय, हिना खान, नुपूर गर्ग, पारुल अग्रवाल को सम्मानित किया गया।