नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था हृदयांगन के विथिका फेसबुक पटल से उत्कृष्ट साहित्यकारों ने फाल्गुन मास के बसंत पंचमी एवं रंगों के फुहार संग अपनी काव्यवर्षा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।जिसकी अध्यक्षता श्रीमती विद्युतप्रभा चतुर्वेदी ने की।संस्था के राष्ट्रीय मिडिया सचिव विनय शर्मा दीप ने बताया कि यह कवि सम्मेलन संस्थापक विधु भूषण त्रिवेदी के संयोजन में संपन्न हो रहा है।
कवि सम्मेलन एकल काव्य पाठ के रुप में विगत सप्ताह से चलते हुए अनवरत फाल्गुन मास के समापन तक चलेगा। उक्त कवि सम्मेलन में काव्यवर्षा करने वाले साहित्यकारों में कवियत्री धारा त्रिपाठी,कवियत्री विद्युतप्रभा चतुर्वेदी, कवियत्री अनुपमा शुक्ल,कवियत्री दक्षा निमावत,वरिष्ठ साहित्यकार नीरज कांत सोती,सतीश चन्द्र सज़ल, विधु भूषण त्रिवेदी एवं विनय शर्मा दीप प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।संस्थापिका चतुर्वेदी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ