बरसाना में 20 कुंतल लड्डू से खेली गई लड्डू मार होली, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मथुरा। कान्हा नगरी मथुरा में लठामार होली से पूर्व रविवार को बरसाना के श्री लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली हुई। अबीर-गुलाल के उड़ते बादलों से अंबर रंगीन हो गया। लाडली जी के महल में लड्डुओं की बरसात हुई। नंदगांव के पांडा के नृत्य को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। उधर, समाज गायन की चौपाई के साथ राधे- राधे के जयघोष से लाडली जी मंदिर भी गूंज उठा।
![]() |
Ad |