ऑपरेशन एंटी वायरस.. साइबर ठगों के खिलाफ डीग पुलिस की कार्रवाई, चार साइबर ठग गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भरतपुर। राजस्थान में डीग जिले के मेवात क्षेत्र से साइबर ठगों के सफाये के लिए शुरू किए गए अभियान एन्टी वायरस के तहत पुलिस थाना सीकरी द्वारा फर्जी वीडियों कॉल कर लोगों से ठगी करने के मामले में चार साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जाहिद मेव 24 निवासी गोलकी, लियाकत उर्फ आकत मेव (33), रोबदीन मेव (19) निवासी खरखड़ी एवं कासम मेव (22) निवासी रनियाला के रूप में की गयी है। गिरफ्तार आरोपियों से आठ मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एक टेबलेट, पांच एटीएम कार्ड, पांच सील मोहर, एक चेक बुक, ऑनलाइन ठगी के लेखाजोखा वाले दो रजिस्टर तथा 30 हजार की नकदी जब्त किये जाने की जानकारी प्राप्त हुयी है।
![]() |
Ad |