भदोही: प्राथमिक विद्यालय बहुतराखुर्द का शैक्षणिक भ्रमण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भदोही। रविवार को ग्राम प्रधान शिवराज ने हरी झंडी दिखाकर प्राथमिक विद्यालय बहुतराखुर्द विकास खण्ड-भदोही बच्चों को भ्रमण हेतु रवाना किया। सुबह 9:00 बजे बस सारनाथ के लिए रवाना हुई तथा सायं काल 6.00 बजे तक सभी बच्चों को सकुशल उनके घर पर पहुँचा दिया गया। ऐतिहासिक दृष्टि से सारनाथ, वाराणसी का चुनाव किया गया, जिससे बच्चों का स्थलीय एवं सांस्कृतिक ज्ञानवृद्धि हो सकें।
बच्चे काफी दिन से टूर की जिद कर रहे थे कि सरजी हम लोगों को टूर पर घुमा दीजिये। अंततः बच्चों के जिद पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण आपसी विचारोंपरांत सारनाथ, वाराणसी जाने की सहमति बनी।प्राथमिक विद्यालय छात्रों के साथ उनके गुरुजन जिनमें विकास चन्द्र, प्रशान्त कुमार, उमेश कुमार, रामचन्द्र एवं उषा मौर्या, मीना देवी शैक्षिक भ्रमण पर गए। बच्चे बहुत ही उत्साहित थे। ऐसे टूर से उनके बीच आपसी तालमेल बना रहता है।