BREAKING

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एकदिवसीय यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में करियर एंड प्लेसमेंट सेल एवम ज्ञानस्थली फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय हरदोई के बीएड विभाग के द्वारा भी शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत प्रतिभाग किया गया। उक्त यूथ कॉन्क्लेव में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की और से डॉ उमेश सिंह द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री को भी ढिखाया गया, जिसके माध्यम से स्थापना से लेकर आज तक हुए सफरनामा से भी सभी को रुबरु कराया गया। 

कार्यक्रम में जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर एवं ब्यूरोक्रेट डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा उपस्थित छात्रों को कैरियर चयन के संबंध में जानकारी एवम टिप्स दिए गए। स्ट्रेस मैनेजमेंट पर अपने व्याख्यान पर उनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए तनाव कम किया जा सकता है। परीक्षा में उत्तर देते समय किन बातों का खयाल रखना चाइए। उत्तर पुस्तिका में उत्तर किस प्रकार लिखे। उत्तर देते समय चित्र , फ्लो चार्ट एवम इंप्रेसिव स्टाइल मै लिखे। विजुअल का एक अलग महत्व होता है। 

ज्ञानस्थली फाउंडेशन की ट्रस्टी एवम ज्ञानस्थली क्लासेज की सीईओ अलका प्रकाश द्वारा कैरियर चुनौती एवम संभानाओं के अंतर्गत सीटीईटी टीईटी एवम नेट जेआरएफ की तैयारी हेतु मारदर्शन दिया। उनके द्वारा बताया गया कि पढ़ते समय अपने नोट्स भी बनाएं। विगत वषों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करे। सीबीटी प्रोसेस हेतु कम्प्यूटर की जानकारी अत्यंत आवश्यक है। ऑथेंटिक नोट्स एवम पुस्तकों से पढ़े। अगर किसी को मेरे मार्गदर्शन की आवश्यकता हो वो मुझे निसंकोच संपर्क कर सकता। 

गणित, विज्ञान, पर्यावरण शिक्षा, हिंदी, अंग्रेजी आदि विजय पर पकड़ के लिए कक्षा एक से लेकर इंटरमीडिएट तक की पुस्तकों का अध्यन करें। अगर मन में लगन है तौ कोई शक्ति आपको सफल होने से नही रोक सकती है। महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय हरदोई के विभागाध्यक्षडॉ तारकेश्वर गुप्ता द्वारा शैक्षिक भ्रमण एवम अंतर विश्वविद्यालय इंटरेक्शन पर बल दिया और बताया इस प्रकार की गति विधि शैक्षिक उन्नयन में विशेष भूमिका निभाती है।

 शैक्षिक भ्रमण के कोऑर्डिनेटर डॉ सुधीर कुमार द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवम ज्ञानस्थली फाउंडेशन का इस प्रकार के आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही ज्ञानस्थली फाउंडेशन के द्वारा यूथ कॉन्क्लेव के अंतर्गत आयोजित इस मुहिम को सराहा। उक्त कार्यक्रम में सह प्रभारी डॉ बलराम सिंह, डॉ अभिसेख सेंगर, डॉ अजीत आनंदमणि, डॉ नितिन बाजपाई, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ शैलजा शर्मा, डॉ नमिता त्रिपाठी, डॉ स्नेह लता शिवहरे आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें