फतेहपुर में सड़क हादसे में तीन मरे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फ़तेहपुर। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक एसयूवी के बिजली के खंभे से टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) उदय शंकर सिंह ने बताया कि यह घटना फतेहपुर-लखनऊ मार्ग पर जमालपुर के पास हुई जब एक आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में एसयूवी खंभे से टकराकर खाई में जा गिरी



%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)