ग्रामीणों ने किया कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मछलीशहर। तहसील परिसर में ग्राम पंचायत खाखोपुर के सैकड़ों उपभोक्ता कोटेदार गिरिजा शंकर यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त कोटेदार सार्वजनिक वितरण प्रणाली में घोर अनियमितता बरत रहा है। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को सहित सभी को छह माह से राशन न देकर ब्लैक कर रहा है। उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी करता है और धमकी देता है। अगूंठा निशान लगवाकर भी राशन नहीं देता और धमका कर भगा देता है। ग्रामीणों ने कोटेदार का लाइसेंस निलंबित करने की मांग की। एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने आपूर्ति निरीक्षक को तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। शिकायतकर्ताओं में राम आसरे, बसंत लाल, संजय सहित महिला पुरुष कार्ड धारक उपस्थित थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News