पेशकार की हार्ट अटैक से मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर। तहसीलदार न्यायालय में तैनात पेशकार 55 वर्षीय मोहम्मद अयूब सिद्दीकी की रात 2 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई। पेशकार की अचानक मौत से तहसील में शोक की लहर फैल गई। शोक में सभी न्यायालयों व कार्यालयों में दिन भर ताला लगा रहा और न्यायिक कार्य ठप्प रहा। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं की संयुक्त शोक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मृतक पेशकार स्थानीय कस्बे के सादिगंज दक्षिणी मोहल्ले के स्थाई निवासी थे। तहसील में शुक्रवार रात्रि 9 बजे कार्य से फुरसत पाकर घर लौटे थे। सोते समय अचानक दो बजे तबियत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। परिवार में मृतक की पत्नी बेटा व बेटी का रो रोकर बुरा हाल है। मृदुभाषी, मिलनसार व ईमानदार पेशकार के निधन से पूरा तहसील परिवार आहत है।