शातिर बदमाश 4 देशी बम के साथ गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह लेदुका बाजार के पास से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्र को सूचना मिली कि आर्य इंटर कालेज लेदुका के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा है। एसओ उप निरीक्षक विश्वनाथ सिंह के साथ पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गये। पुलिस का वाहन देखते ही वह भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास एक झोले में चार अदद देशी बम बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम नीरज कुमार निषाद पुत्र ब्रम्हदेव निषाद निवासी छंगापुर थाना बदलापुर बताया। पुलिस ने धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस बाबत एसओ रोहित कुमार मिश्र ने बताया गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है। इसके विरुद्ध खुटहन थाने में कई मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज हैं।